यूपी पुलिस के जवान विकास कुमार की पाठशाला

बिजनौर : यूपी पुलिस का जिम्मा जहाँ सुरक्षा का दमखम भरने का होता है तो वही दुसरी तरफ एक ऐसा यूपी पुलिस का जवान भी है।जो पिछले कई सालो से पुलिस की ड्यूटी को अंजाम देने के बाद गरीब स्कूली बच्चो को गांव में पाठशाला चलाकर मुफ्त में शिक्षा दे रहा है

यूपी पुलिस के जवान विकास कुमार की पाठशाला

आज का मुद्दा 

बिजनौर : यूपी पुलिस का जिम्मा जहाँ सुरक्षा का दमखम भरने का होता है तो वही दुसरी तरफ एक ऐसा यूपी पुलिस का जवान भी है।

जो पिछले कई सालो से पुलिस की ड्यूटी को अंजाम देने के बाद गरीब स्कूली बच्चो को गांव में पाठशाला चलाकर मुफ्त में शिक्षा दे रहा है वही विकास की अच्छी

पहल को देखते हुए डीआईजी मुरादाबाद ने भी सम्मानित किया है।

यूपी पुलिस के जवान विकास कुमार जो सहारनपुर ज़िले के रहने वाले है।

विकास कुमार साल 2016 में यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर नियुक्त हुए।

पुलिस की ट्रेनिंग के बाद विकास कुमार की जॉब बिजनौर ज़िले में लगी। फ़िलहाल विकास कुमार जनपद बिजनौर के थाना मंडावली के डायल-112 पर तैनात

है। साल 2017 से इनके मन में आया क्यों न स्कूली बच्चो को मुफ्त में पढ़ाया जाए धीरे धीरे विकास की कोशिश से यूपी के सहारनपुर में 25-30  बुलंदशर में 5 उत्तराखंड के रुड़की में 5 व बिजनौर में भी 5 पाठशालाए गाँव में चल रही है

हर पाठशाला पर 7-8 टीचर हर सब्जेक्ट पढ़ा रहे है हर एक पाठशाला पर 150 बच्चे पढ़ते है हालाँकि विकास कुमार की पाठशाला के ज़रिये अथक प्रयास व्

कोशिश से अब तक 15 -20 स्टूडेंट्स पुलिस, रेलवे, शिक्षक बन चुके है वही बिजनौर के किशनपुर में भी गरीब मासूम बड़े बच्चे पाठशाला में कॉन्स्टेबल विकास कुमार बच्चो को ब्लैक बोर्ड पर मुफ्त में पढ़ाते नज़र आ रहे है।

बच्चो को पढ़ाने का बीड़ा विकास कुमार ने इसलिए उठाया की उनके गांव में कोचिंग सेंटर की सुविधा नहीं थी

पढ़ाई की पाठ्य सामग्री भी नहीं थी अपने वक़्त में आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से विकास ने गरीब बच्चो को पढ़ाने का मन बनाया।

कॉन्स्टेबल विकास कुमार बच्चो को हर सब्जेक्ट पढ़ाते है विकास कुमार की पाठशाला में पढ़ने वाली ग्यारवी क्लास में पढ़ने वाली अमृता जो पिछले डेढ़ साल से पढ़ रही है

दसवीं की छात्रा अमृता ने पाठशाला के ज़रिये ही 88 फीसदी अंक पाकर अपने गुरु पुलिस वाले अंकल विकास कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा की पुलिसिया

वर्दी में विकास सर जब पढ़ाते है बहुत अच्छा लगता है साथ ही हर सब्जेक्ट के सवाल बहुत अच्छे से साल्व कराते है साथ ही छात्रा की माने तो पहले जब गांव में

पुलिस आती थी तब छात्रा को बहुत डर लगता था लेकिन जब गुरु जी पुलिस की वर्दी में पढाने आते है तब छात्रा के दिल से वर्दी का  खौफ खत्म हो गया है।