शहर के सेक्टर-20 थानाक्षेत्र से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है
नोएडा, 26 मार्च । शहर के सेक्टर-20 थानाक्षेत्र से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इसको लेकर पिता ने पुलिस से 2 लोगों के खिलाफ शिकायत की।
नोएडा, 26 मार्च ( शहर के सेक्टर-20 थानाक्षेत्र से एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला
सामने आया है।
इसको लेकर पिता ने पुलिस से 2 लोगों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस केस दर्ज
करके मामले की जांच कर रही है।
दूसरी ओर पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों
को गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपी शहीद भगत सिंह सेना के नाम से संगठन चलाता है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ हिंदू शहीद भगत सिंह
सेना संगठन के अध्यक्ष विनय सिंह ने छेड़छाड़ की है।
विनय अपने साथियों के साथ मिलकर काफी
दिनों से उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। 13 मार्च को विनय ने लड़की को किसी काम से
अपने ऑफिस में बुला लिया। जहां उसके साथ जबरन यौन शोषण किया गया है। आरोप है कि बच्ची
को मेंटली टॉर्चर भी किया गया है। जब लड़की ने इसकी शिकायत देने के लिए कहा तो विनय अपने
साथ दो-तीन लोगों को ले आया और लड़की पर बात खत्म करने का दबाव बनाने लगा। इसके लिए
उसने पैसे का भी लालच देने की कोशिश की है। पीड़ित पिता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट के बाद
उनकी बच्ची डरी हुई है और वह घर से बाहर नहीं निकल रही है।
पीड़ित पिता ने शिकायत के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा, ;मेरी बेटी के साथ आपके राज में यौन उत्पीड़न हुआ है।
पिता का आरोप है कि एफआईआर होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस मामले की जांच कर रहीं उप निरीक्षक शिल्पा चिकारा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के
आधार पर विनय और उसके दोस्त अंकित को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
कड़ा एक्शन लिया जाएगा।