स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद भी अवैध हॉस्पिटल संचालित
फिरोजाबाद। जनपद में अवैध अस्पताल और पैथॉलाजी का मकड़जाल बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाबजूद भी अवैध अस्पताल संचालकों पर इसका कोई खास असर नही दिख रहा है।
फिरोजाबाद। जनपद में अवैध अस्पताल और पैथॉलाजी का मकड़जाल बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाबजूद भी अवैध अस्पताल संचालकों पर इसका कोई खास असर नही दिख रहा है।
जनपद के अधिकांश कस्बों में अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे हैं। अवैध अस्पताल और पैथोलॉजी संचालकों को न स्वास्थ्य महकमे की कार्यवाही का भय है न ही मरीज की जान जाने का डर। बीते कुछ दिनों में अवैध अस्पताल में इलाज के दौरान कई मरीजों को अपनी जान भी गवांनी पड़ी है हालांकि मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन फानन में कार्यवाही करते हुए इन अस्पताल को सील भी किया है लेकिन काश मरीजों की मौत से पहले यदि स्वास्थ्य विभाग ने इन असप्तालों पर कार्यवाही की होती तो शायद इन मरीजों की जान को बचाया जा सकता था।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में नोडल अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए लगभग दर्जनभर अवैध अस्पतालों को सील कर दिया है जबकि अभी भी दर्जनों अपंजीकृत अस्पताल धड़ल्ले से संचालित किये जा रहे हैं जिसमें न तो कोई प्रशिक्षित चिकिसक हैं ना ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा पंजीकृत हैं।
मामले में देखने वाली बात यह है कि आखिर इन अस्पताओं पर कार्यवाही कब होगी?
कहाँ कहाँ खुले हैं अवैध हॉस्पिटल या पैथॉलाजी?
शहर के गली मोहल्ले सहित तमाम प्रमुख मार्गों पर अवैध हॉस्पिटल तथा पैथोलॉजी नजर आते हैं तो वहीं जिले में मक्खनपुर, हाथवंत, अरांव, मटसेना, नगला पीपरिया, शिकोहाबाद, सिरसागंज, फरिहा, टूण्डला, जसराना तथा शिकोहाबाद सहित तमाम कस्बा व गांवों में
अवैध हॉस्पिटल तथा पैथोलॉजी धडल्ले से संचालित हो रहे हैं।