हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से विद्युत कर्मचारी झुलसा
नजीबाबाद : हाईटेंशन लाइन की चपेट में विद्युत न कर्मचारी झुलस गया। उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में कराया गया। शुक्रवार की सुबह विद्युत कर्मचारी बबलू निवासी लुकादड़ी मौहल्ला मकबरे में मन्ना चैराहे पर टूटे तार को जोड़ने के लिए खम्बे पर चढ़ा था
नजीबाबाद : हाईटेंशन लाइन की चपेट में विद्युत न कर्मचारी झुलस गया। उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में कराया गया।
शुक्रवार की सुबह विद्युत कर्मचारी बबलू निवासी लुकादड़ी मौहल्ला मकबरे में मन्ना चैराहे पर टूटे तार को जोड़ने के लिए खम्बे पर चढ़ा था अचानक वह बिजली की चपेट में आ गया
और खम्बे से चिपका ही रह गया। सूचना से विद्युत विभाग के जई अरूण कुमार व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बबलू को खम्बे से
नीचे उतारा और इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।