रिसिया रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन अंडर पास भारी बारिश के चलते डूबा निर्माण की खुल रही कलई
रिसिया रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन अंडर पास भारी बारिश के चलते डूब गया है ,जिस कारण रेलवे द्वारा आम जन मानस के आवागमन की सुविधा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की कलई खुल गई है
भारी बारिश में निर्माणाधीन अंडर पास डूबा,निर्माण की खुल रही कलई
रिसिया रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन अंडर पास भारी बारिश के चलते डूब गया है ,जिस कारण रेलवे द्वारा आम जन मानस के आवागमन की सुविधा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की कलई खुल गई है ,इस निर्माण का बीते दिनों व्यापार मंडल से लेकर गल्ला मंडी और आम जनता ने विरोध किया था,इस अंडर पास को लेकर जो शंका जाहिर की गई थी,वह फलीभूत हो गई।
रिसिया में रेलवे के द्वारा आमान परिवर्तन कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन के साथ दोनो क्रासिंगों पर अंडर पास का निर्माण कराया जा रहा है।जिसमे पश्चिमी रेलवे क्रासिंग 51 सी पर बन रहे अंडर पास को लेकर व्यापारियों समेत गल्ला मंडी के अधिकारी सहित आम जन ने आवागमन और व्यापार के प्रभावित होने की शंका जाहिर किया था,वह भी बरसात के दिनों में विशेषकर जाहिर की गई थी,जिसके विरोध में सांसद सहितव्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ को दिया था,इसके अलावा एक हफ्ते पूर्व व्यापारियों ने चेयर मैन प्रतिनिधि संग कार्य स्थल पर काम रोको का प्रतिकात्मक आंदोलन भी किया था।
शुक्रवार की भोरपहर हुई भारी बारिश ने आवागमन की सुविधा की कलई खोल दी,निर्माण स्थल पर अंडर पास का ढांचा डूब गया,करीब 12फिट ऊंचाई तक बारिश का पानी भर गया,ऐसे में अंडर पास के बन जाने के बाद बरसात के दिनों में आवागमन कैसे सुगम होंगे,