दो अलग अलग मामलों में चिकित्सक सहित तीन पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
स्योहारा : दो अलग अलग मामलों में एक चिकित्सक सहित तीन लोगों पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है |धामपुर निवासी एक महिला ने कोर्ट में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह वर्तमान में स्योहारा से सटे एक गांव में रहती है
आज का मुद्दा
स्योहारा : दो अलग अलग मामलों में एक चिकित्सक सहित तीन लोगों पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है |
धामपुर निवासी एक महिला ने कोर्ट में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह वर्तमान में स्योहारा से सटे एक गांव में रहती है |
धामपुर सुहागपुर स्थित लीलावती अस्पताल के डाक्टर रजनीश कुमार से उनका इलाज चलता रहता है |
पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि 14 जून को उसके सीने में दर्द होने पर उसने डाक्टर रजनीश को दिखा कर पांच दिन की दवाई ली और फिर घर पर ही
आकर देखने को कहा | 19 जून की दोपहर को डाक्टर रजनीश उसके घर आया
और तबीयत देखने के बहाने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया |
कोर्ट ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी चिकित्सक डा रजनीश के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए |
जिस पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |
वहीं स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित एक फैक्ट्री में पैकिंग का काम करती थी | गांव का ही एक युवक देवेन्द्र भी उसके साथ फैक्ट्री में काम करता था | आरोप है कि युवक देवेन्द्र ने उसकी पुत्री को
शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया | क़ुछ समय बाद दोनों गांव आ गये |
उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए अन्य स्थान पर रिश्ता पक्का किया तो युवक ने उसकी लड़की के अश्लील फोटो दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया | 26 जून को
युवक ने उसकी पुत्री को घर के पीछे जंगल में बुलाया और युवक व उसके भाई
ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्र व्यवहार किया | पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई के आदेश दिए |
थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देवेंद्र व गजेन्द्र पुत्रगण ओमप्रकाश निवासी ग्राम सुरानंगला स्योहारा के विरुद्ध दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी है।