संविधान बचाओ यात्रा के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।

सीतापुर।समता सैनिक दल परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा स्थापित एवं भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समता सैनिक दल की स्थापना- 24 सितंबर 1924 को हुई थी

संविधान बचाओ यात्रा के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।

सीतापुर।समता सैनिक दल परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा स्थापित एवं भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित समता सैनिक दल की स्थापना- 24 सितंबर 1924 को हुई थी। इस सैनिक समता दल के संस्थापक बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे।


   प्रदेश अध्यक्ष पी पी सिंह अशोक बौद्ध द्वारा चलायी जा रही संविधान बचाओ यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है,साथ ही लोगों को समता सैनिक दल की सदस्यता भी दिलाकर भारी संख्या में युवाओं महिलाओं को भर्ती किया जा रहा है।


 इस यात्रा को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर एवं लखीमपुर के हर ब्लॉक के हर एक गांव में जा जाकर गली गली में प्रभात फेरी भी निकल जा रही है।


   इसी के दौरान बड़ा पुरवा में रैली निकाली गई एवं एक दिवसीय कैडर किया गया इसमें मुख्य अतिथि संगम सिंह बौद्ध जिला प्रधान महासचिव समता सैनिक दल जिला इकाई सीतापुर के द्वारा संविधान बचाओ विषय पर विशेष चर्चा की गई और समता सैनिक दल के बारे में विस्तार रूप से लोगों को जानकारी दी।
  शिक्षा से वंचित लोगों को समता सैनिक दल के द्वारा  जागरूक किया गया और लोगों से अपील की गई कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सेना में अवश्य सैनिक बने और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को गांव-गांव हर गली हर शहर पहुंचने का काम करें।वजीरपुर में सत्येंद्र बौद्ध  के द्वारा सैनिकों का स्वागत सम्मान किया गया।ग्राम सलाहपुर में दिलीप राव अंबेडकर  के द्वारा सैनिकों का स्वागत सम्मान किया गया और अंबेडकर पार्क नाथपुरवा में जल्द ही समता सैनिक दल का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरद्वारी लाल बौद्ध नगर अध्यक्ष हरगांव द्वारा की गई। कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक माखन लाल बौद्ध विशिष्ट अतिथि कौशल सिंह बौद्ध जिला संयोजक समता सैनिक दल लखीमपुर खीरी एवं आलोक चौधरी जिला प्रधान महासचिव लखीमपुर खीरी आशीष सिंह बौद्ध ब्लाक महासचिव खैराबाद रानू चौधरी जिला मीडिया प्रभारी सीतापुर आदि समस्त समता सैनिक दल के कमांडर मौजूद रहे।