वार्षिक उत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
गांव वैरा फिरोजपुर में चौधरी श्याम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
वार्षिक उत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमन त्यागी
गांव वैरा फिरोजपुर में चौधरी श्याम सिंह सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अतिथि भीमराव अंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सदानंद प्रसाद व डॉक्टर संजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
देश भक्ति के गीत व कारगिल युद्ध की झांकी कि छात्रों ने दी प्रस्तुति
कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति के गीत गाए, कारगिल युद्ध की झांकी, शिव पार्वती नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति को देख उपस्थित जनों ने जमकर तालियां बजाई। मुख्य अतिथि भीमराव अंबेडकर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर सदानंद कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों में भाग लेना अति आवश्यक है।
छात्र अपने मस्तिष्क के विकास के लिए प्रतियोगिताओं में भाग ले। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि संजीव त्यागी ने स्कूल में भवन निर्माण के लिए 1 लाख 51 हजार रुपए का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए स्कूल में अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। छात्रों को किसी भी सुविधा से वंछित नहीं रहने दिया जाएगा।
कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का शॉल उढ़ाकर उनका मान बढ़ाया। महामंत्री अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण समाज अरुण त्यागी, मीनाक्षी त्यागी, एडवोकेट वरुण त्यागी, विपिन त्यागी , कमलेश त्यागी,विवेक त्यागी, सुनील त्यागी, गौरव त्यागी आदि रहे।