Power cut विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

विद्युत कटौती के विरोध में एकत्रित हुए किसान यूनियन अराजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एकत्रित हुए

Power cut विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

Power cut विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

विद्युत कटौती के विरोध में एकत्रित हुए किसान यूनियन अराजनीतिक कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एकत्रित हुए किसानों ने उपकेंद्र परिसर में धरना देकर एसडीओ को बंधक बना लिया। किसानों का आरोप है कि लगातार हो रही कटौती से आमजन परेशान है। फसलों में पानी लगाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के चलते फासले सूख रही है। बार-बार की ट्रिपिंग में लो वोल्टेज के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में एकत्रित हुए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर औरंगाबाद एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।


समस्या का समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी


किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारियों ने किसने की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। किसानों को कहना है कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। 
एसडीओ विद्युत ने किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। साथ ही किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही। एसडीओ ने कहा कि विद्युत टीम लगातार कार्य कर रही है। मॉनिटरिंग कराई जा रही है। ओवरलोडिंग की समस्या के लिए रणनीति बनाई जा रही है। कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रखे हैं।

प्रदर्शन में आशु खान ,अयाज खान, प्रमोद सैनी ,योगेंद्र कुमार, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।