उत्तराखंड : मानसून में डेंगू का खतरा
मानसून के दौरान डेंगू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
उत्तराखंड : मानसून में डेंगू का खतरा, सक्रिय हुआ देहरादून स्वास्थ्य विभाग
देहरादून, मानसून के दौरान डेंगू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड में स्वास्थ्यविभाग सक्रिय हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।साथ ही साथ घर-घर जाकर मच्छरों के लार्वा नष्ट करने की कवायद में भी जुटे हैं।
सीएमओ देहरादून डॉ. संजय जैन ने कहा कि देहरादून में पिछले कुछ दिन से भारी बारिश हो रही है,जिसके चलते जलभराव भी हो रहा है।
ऐसे में हमने मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए आशाकार्यकत्रियों को निर्देश दिया है। अब तक आशा कार्यकत्रियों ने एक लाख 63 हजार से ज्यादा घरों कानिरीक्षण किया, जिसमें अब तक 1,378 जगहों पर मच्छरों का लार्वा मिला है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में जुलाई की शुरुआत में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। पहलेसप्ताह में ही राज्य में सामान्य से करीब तीन गुना ज्यादा बारिश हुई। कुमाऊं में सबसे ज्यादाबारिश हुई और एक ही दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश का 34 साल का पुराना रिकॉर्ड टूट गया।