लक्ष्मी नारायण मन्दिर की ओर से नोएडा स्टेडियम में हुआ रक्तदान महोत्सव

ग्रेटर नोएडा, । सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की ओर से दूसरा विशाल रक्तदान महोत्सव का आयो​जन किया गया।

लक्ष्मी नारायण मन्दिर की ओर से नोएडा स्टेडियम में हुआ रक्तदान महोत्सव

ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सेक्टर-56 स्थित लक्ष्मी
नारायण मंदिर की ओर से दूसरा विशाल रक्तदान महोत्सव का आयो​जन किया गया। इसमें


नागरिकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट
ऑफ मेडिकल साइंसेज यानि एम्स, गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल, नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल,


चाइल्ड पीजीआई, ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स हॉस्पिटल और रोटरी ब्लड बैंक नोएडा के डॉक्टर और
उनकी टीम सहयोग कर रही है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य देश की फौज को वक्त जरूरत पर


ब्लड उपलब्ध कराना होता है। क्योंकि मनुष्य के खून की जरूरत सिर्फ मनुष्य ही पूरा कर सकता है।
लक्ष्मी नारायण मंदिर की समस्त टीम तथा बहुत से लोग स्वयंसेवी बनकर इस उत्सव में सहयोग दे


रहे हैं। ब्लड देने वालों के लिए उनके खाने-पीने का उचित इंतजाम तथा वहां आने वालों के लिए


भोजन की व्यवस्था की गई है। सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर मानव सेवा के इस प्रकार
के आयोजन साल में कई बार करता है।