मनचलों से स्कूल आती जाती छात्राएं हुई परेशान
नगीना : नगर के दयानंद वैदिक कन्या इंटर कालेज के बाहर आवारा मनचलों का आतंक।नगर के बड़े मंदिर के पास वर्षो से चले आरहे दयानंद वैदिक कन्या इंटर कालेज में जहा नगर व आस पास के क्षेत्र से पढ़ाई के लिये सैकड़ों छात्रा शिक्षा ग्रहण करने आती है
नगीना : नगर के दयानंद वैदिक कन्या इंटर कालेज के बाहर आवारा मनचलों का आतंक।नगर के बड़े मंदिर के पास वर्षो से चले आरहे दयानंद वैदिक कन्या इंटर कालेज में जहा नगर व आस पास के क्षेत्र से पढ़ाई के लिये सैकड़ों छात्रा शिक्षा ग्रहण करने आती है
वही स्कूल के बाहर खड़े कुछ आवारा किस्म के मनचलों द्वारा छात्राओं पर अश्लील फब्तियाँ कसी जाती है।जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है।वही कालेज के पास कुछ दुकानदारों का कहना है कि यहां मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि कुछ कहो तो मारपीट पर उतारू हो जाते है।और यहां गली में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा भी मौजूद है
जिस कारण यहां स्कूल के पास जाम की स्तिथि बनी रहती है।वही स्कूल में छात्राओं के आने व जाने के समय यहां किसी पुलिस कर्मी का ना मौजूद होना भी मनचलों के हौसले बुलंद किये हैं।
वही स्कूल के पास स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि अगर स्कूल के आस पास पुलिस कर्मी की ड्यूटी लग जाय तो इन आवारा मनचलों से राहत मिल सकती है।