कमरे में पड़ा मिला युवक का सड़ा-गला शव
गाजियाबाद। नवनीत विहार निवासी ऊषा के मकान में किराये पर रहने वाले युवक का शव कमरे में सड़ी-गली हालत में मिला।
कमरे में पड़ा मिला युवक का सड़ा-गला शव
गाजियाबाद। नवनीत विहार निवासी ऊषा के मकान में किराये पर रहने वाले युवक का शव कमरे में सड़ी-गली हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। युवक के परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर टीएचए बुलाया है।
सोमवार को ऊषा ने कमरे से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरा खोला तो उसमें एक युवक का सड़ा-गला शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त गाजीपुर निवासी मनोज (35) पुत्र राजेंद्र के तौर पर हुई। पूछताछ में महिला ने बताया कि मनोज एक महीने पहले ही उनके मकान में किराये पर रहने आया था। बीते कुछ दिनों से उसे किसी ने आते-जाते भी नहीं देखा था। सोमवार को कमरे से दुर्गंध आने पर उन्हें शक हुआ तब पुलिस को बुलाया था। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी।
फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।