गौतमबुद्ध नगर में कावड़ यात्रियों की सुविधा और समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम बना
नोएडा,। गौतमबुद्ध नगर जिले के कावड़ यात्रियों और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के लिए खास खबर है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने किसी भी परेशानी का समाधान करने के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है।
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर जिले के कावड़ यात्रियों और हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे
श्रद्धालुओं के लिए खास खबर है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने किसी भी परेशानी का समाधान करने के
लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कावड़ यात्री
किसी भी परेशानी का समाधान करवाने या सुविधा लेने के लिए इस नियंत्रण कक्ष पर संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण
कक्ष में 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी काम करेंगे।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा, "श्रावण शिवरात्रि का पर्व 26 जुलाई को है। कावड़ यात्रा चल रही है।
गौतमबुद्ध नगर से बड़ी संख्या में कावड़ यात्री हरिद्वार गए हैं। वहां से जिले के लिए वापस पैदल यात्रा शुरू कर
चुके हैं। इस यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए कावड़ यात्रियों की सुविधा और समस्याओं पर जिला प्रशासन विशेष ध्यान
दे रहा है। गौतमबुद्ध नगर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 01202560044 है।
उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 से 26 जुलाई 2022 को जलाभिषेक सम्पन्न होने तक 24X7 क्रियाशील
रहेगा।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा, ;जनपद गौतमबुद्ध नगर के कावड़ यात्री और गौतमबुद्ध नगर से होकर किसी
अन्य गंतव्य स्थल तक जाने वाले कावड़ यात्री किसी भी समस्या के समाधान या जानकारी के लिए दिए गए
हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। अगले 3 दिनों तक इस कंट्रोल रूम में हर वक्त कर्मचारी और
अधिकारी काम करते रहेंगे।