RERA ने आवंटी को विलंब अवधि का ब्याज दिलाया

उत्तर प्रदेश रेरा कंसिलिएशन फोरम ने गौर संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना के आवंटी नीतू ठाकुर को कब्जे में हुए विलंब का ब्याज दिलाया।

RERA ने आवंटी को विलंब अवधि का ब्याज दिलाया

उत्तर प्रदेश रेरा कंसिलिएशन फोरम ने गौर संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर
प्राइवेट लिमिटेड की परियोजना के आवंटी नीतू ठाकुर को कब्जे में हुए विलंब का ब्याज दिलाया। साथ
ही, उनकी इकाई का कब्जा दिला दिया। फोरम की मध्यस्थता से बिल्डर ने अंतिम मांग राशि में करीब
1.40 लाख रुपये कम कर दिए। साथ ही, आवंटी को रुपये 35 हजार रुपये ब्याज के रूप में दिए।
आवंटी के अनुसार उसने परियोजना में वर्ष 2015 में एक इकाई की बुकिंग की थी। लगभग 10.52 लाख
रुपये की लागत वाली इकाई के लिए आवंटी ने एग्रीमेंट फोर सेल के अनुसार लगभग पूरा भुगतान कर
दिया था। आवंटी को अगस्त 2018 तक कब्जा मिलना था,लेकिन कब्जा नहीं मिला। कब्जा मिलने में


देरी, अंतिम मांग राशि में सम्मिलित कई प्रकार के शुल्कों और विलंबित अवधि के लिए आवंटी ने वर्ष
2020 में रेरा में शिकायत दर्ज कराई। फोरम की सुनवाई में बिल्डर ने अधिकतम शुल्क हटाकर केवल
वास्तविक बकाया राशि पर इकाई का कब्जा देने का प्रस्ताव दिया। इसको आवंटी ने स्वीकार कर लिया।


दोनों के बीच हुए समझौते की प्रति रेरा कार्यालय में जमा करवा दी गई।